कानपुर। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, राजीव चौधरी द्वारा झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ ग्वालियर-इटावा खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने शनिचरा,गोहद एवं सोनी स्टेशनों पर अतिरिक्त लूप लाइन के अलावा मालनपुर में कंटेनर डिपो हेतु चौथी लाइन के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग निर्माण कराए जाने के बारे में चर्चा की | ग्वालियर-इटावा के मध्य लो लेवल प्लेटफार्म को हाई लेवल प्लेटफार्म में परिवर्तित कराए और इसके अतिरिक्त 115 किमी खंड के विधुतीकरण के कार्य की प्रगति पर चर्चा करते हुए उपरोक्त कार्यो को शीघ्र पूर्ण किये जाने पर जोर दिया, विंडो ट्रेलिंग' निरीक्षण एक विशेष निरीक्षण होता है जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा लेशनो जैसे सिगनल, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ग्वालियर-इटावा खंड के विद्युतिकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबन्धतक झांसी को सुझाव दिया कि ट्रेसपासिंग वाले स्थानों को सुरक्षित करने के साथ ट्रेस पासरों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, स्विच एक्सपैंशन ज्वाइंटों, प्वाइंटों, क्रासिंगों एवं यार्डों के अनुरक्षण के स्तर को सुधारा जाये ताकि राइडिंग क्वालिटी एवं संरक्षा में सुधार हो सके I विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल उमाकांत तिवारी वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (नार्थ) गुंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनियर(समन्वय) निर्मोद कुमार, वरि मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी साथ रहे I
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ग्वालियर-इटावा खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण