बाँदा(अमर स्तम्भ)। इस समय प्याज की कीमतें 80 रुपये किलो को पार कर चुकी हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के अलग-अलग भाव हैं। कहीं 80 है तो कहीं प्याज 90 रुपये किलो बिक रहा है।वही पॉश कॉलोनियों में यही प्याज तकरीबन100 रुपये किलो भी बिक रहा है।वही दाल,आटा,हरी सब्जीयां एवं अन्य जरूरी चीजों की कीमतों में इस मंदी के वक्त में बढ़ोतरी हो रही हैं।थोक में प्याज की कीमत 60 रुपये किलो के आसपास है। प्याज, टमाटर व सब्जियों में तो लगतार बढ़ोतरी हो रही हैं। बढ़ोतरी के साथ आम आदमी की थली में परोसे जाने वली दाल-रोटी की कीमते भी अपना कमाल दिखाने में लगी हुयी है।जहां प्याज व टमाटर ही नहीं सभी हरी सब्जियों के दाम आसमान पर हैं , लेकिन इसका फायदा भी देश के किसानों को मिलता नहीं दिख रहा। अभी हाल में सब्जियों के दामों में इजाफा तो हुआ ही वहीं मोबाइल कंपनियों ने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आटा व दाल के दाम भी बढ़ गए है। इस समय चक्की का पिसा आटा जो एक माह पूर्व तक 22 से 23 रूपये किलो था उसके दाम बढ़कर 27 से 28 रूपये हो गये हैं। वहीं पैकिंग आटे की कीमतो में भी तीन से चार रूपय का इजाफा हुआ है। इस समय बाजार में उर्द की दाल 150 से 160 रूपये किलो हो चुकी है। वहीं सभी दालों पर 10 रूपये से लेकर 20 रूपसे तक की वृद्धि हो चुकी है। प्याज , अन्य जरूरी चीजों एवं मोबाइल रिचार्ज/बिल की बढ़ती कीमतो से आम आदमी को जोरदार झटका लगा है।
महँगाई ने तोड़ा आम उपभोक्ता की कमर