मुख्यमंत्री ने कान्हा गोशाला में गायों को खिलाया गुड़, मंडलीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक



बांदा(अमर स्तम्भ)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बांदा जिले के तिंदवारी में गोशाला पहुंचे।यहां उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। गायों के खाने-पीने की व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली, इसके बाद मुख्यमंत्री ने तिंदवारी थाने व सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए बांदा मुख्यालय में कृषि विश्वविद्यालय के लिए निकल गए। कृषि विश्वविद्यालय में सीएम मंडलीय अधिकारियों के साथ अपराध, कानून, विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। उनका हेलीकॉप्टर तिंदवारी में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतारा गया। यहां पर उन्होंने कान्हा गोशाला में गाय व बछड़ों को गुड़ खिलाया और व्यवस्थाएं देखीं। मुख्यमंत्री तिन्दवारी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे वहां कुछ देर रुक कर वे सीधे खण्ड विकास कार्यालय तिन्दवारी पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने वहां पर ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थियों को चेक वितरित किया, इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को नई सवारी गाड़ियाँ भी सौंपी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आज समूहों को कुल 10 करोड़ 85 लाख की धनराशि वितरित की, इसके बाद  मुख्यमंत्री सड़क रास्ते से बाँदा के कृषि विश्वविद्यालय में मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की ।