■ अधिकारियों ने क्षेत्रीय जनता को शांतिपूर्ण ढंग से रहने की सीख दी
औरैया(अमर स्तम्भ)। जनपद में नागरिकता संशोधन विधेयक के मद्देनजर सतर्क जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर फ्लैग मार्च कर जिले की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की, फफूंद में नागरिक संशोधन बिल और एनआरसी कानून पर जगह-जगह चल रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया फ्लैग मार्च में सदर एसडीएम भी मौजूद रहे और माइक पर धारा 144 के चलते कानून का पालन और शांति तथा सौहार्द बनाए रखने के लिए आम जनता से अपील की गई, नगर में एसडीएम सदर अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस फोर्स ने नगर के अछल्दा चौराहा से होता हुआ मु, मेवातियान, गोविंदगंज, चमनगंज ,ख्यालीदास , से वापस आकर मुख्य बाजार होते हुए कस्बे मोहल्लों और सकरी गलियों में भी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया, एसडीएम अनुपम शुक्ला ने माइक द्वारा जनता को धारा 144 लागू होने की जानकारी देते हुए कहां यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और लोगो को इकट्ठा न होना और किसी पर कोई टिप्पणी न करने की चेतावनी दी तथा लोगों को आपसी भाईचारा में रहने के साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की फ्लैग मार्च के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश जयसवाल व थाना पुलिस फोर्स के सैकड़ों जवान मौजूद रहे, इसी तरह नागरिक संशोधन बिल के पर जगह-जगह चल रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसीलदार मजिस्ट्रेट बिधूना गौतम सिंह,कानून गो बिधूना संदीप कुमार की उपस्थिति में बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने मयफोर्स कस्बे में मार्च निकाला,इस मौके पर तहसीलदार मजिस्ट्रेट गौतम सिंह ने क्षेत्र की जनता से शांतिपूर्ण ढंग से रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग न करें,किसी प्रकार का प्रदर्शन,आंदोलन न करें,सभी लोग मिलकर रहें,इस मौके पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में धारा 144 लागू है किसी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि,न करें,समूह में इकट्ठा न हों नहीं तो जेल भेज दिया जाएगा।फ़ोटो: तहसीलदार मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बेला में मार्च करती पुलिस