नवनियुक्त सीओ आरपी सिंह ने पद ग्रहण किया

कोंच(जालौंन)। कोंच के नये सीओ राजीव प्रताप  सिंह ने कोंच आकर अपना पद ग्रहण  किया इससे पहले राजीव प्रताप सिंह राजकीय रेल पुलिस झांसी सीओ पद पर तैनात थे  तेजतर्रार ईमानदार   मधुर वाणी एवं स्वच्छ छवि के सीओ राजीव प्रताप सिंह ने कहा  कहा कि कोंच में कानून व्यवस्था अच्छी बनाना मेरा प्रयास रहेगा और अपराधों पर लगाम  लगाना उनकी प्राथमि कता है उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था को किसी भी हाल मे खराब नही होने देंगे पीड़ित लोगों की हर सम्भव मदद की जायेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के गलत काम होते है तो इसपर सख्त कार्यवाही करने में आगे रहेंगे कोंच क्ष्रेत्र उनके लिये कोई नया नही है इससे पहले वह कोंच कोतवाली में बतौर प्रभारी निरीक्षक के तौर पर काम कर चुके है इस लिये वह क्षेत्र की हर गतिविधियो से बाक़ीब है जनता के सहयोग से अपराध नियंत्रण किया जायेगा मालूम हो उससे पहले सीओ रहे शीश राम सिंह के रिटायर होने पर यह सीओ का पद रिक्त चल रहा था।