कानपुर नगर /सरसौल। दिनांक 25/09/2019 से चल रहे नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर द्वारा विकास खंड सरसौल के नरायनपुर में सिलाई प्रशिक्षण कायकृम में महिलाओं ने प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक चांदनी व शोभा एवं आशा बहु बबिता के सामने कढ़ाई -बुनाई कर अपनी प्रतिभा दिखायी व महिलाओं ने नेहरु युवा केन्द्र को बहुत सराहनीय बताया जिससे महिलायें अपने हुनर को निखार पा रही हैं, गांव की ही प्राप्ति यादव के द्वारा महिलाओं को सिलाई बुनाई कढ़ाई आदि की ट्रेनिंग दी जा रही है और गांव के प्रशिक्षुओं की प्रतिभा निखारी जा रही है, सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की महिलाओं एवं गांव वालों ने जमकर तारीफ की और इसे समाज के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण कदम बताया।
नेहरू युवा केन्द्र कानपुर द्वारा सिलाई प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन