नेहरु युवा केंद्र कानपुर नगर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय खेल का आयोजन हुआ

बिधनू ब्लॉक के सपई गांव के ए0 डी0 पब्लिक स्कूल में समपन्न हुआ


बिधनू(अमर स्तम्भ)। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिधनू ब्लॉक आजाद युवा समित अध्यक्ष श्री भोला कुशवाहा जी के द्वारा शुरू हुआ।कार्यक्रम संचालन गोविन्द कुशवाहा जनसेवक (जिलामीडिया प्रभारी कानपुर ग्रामीण भाजयुमो) किया प्रतियोगिता में 400 मीटर लंबी दौड़,खो खो,बॉलीबाल, कब्बडी आदि खेलो का आयोजन हुआ जिसमें खो खो में सपई की टीम विजयी हुई,और रेश में छात्राओं ने दम खम दिखाया विजेताओं को मेडल,विजयी ट्राफी दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यापक श्री जनार्दन सिंह,सचिन शर्मा सपा युवा नेता शरद यादव, शिवम कुशवाहा, शुभम मिश्रा, राहुल, विकास, निखिल तिवारी, संजय, नीतीश, श्याम जी, यश शर्मा
कोमल, रश्मि, अंजली, सोभया, नैन्सी आदि।