नियुक्ति के लिए भटक रहे मॉडल स्कूलों के लिए चयनित शिक्षक
■ अब तक नाम मात्र को हुईं शिक्षकों की नियुक्तियां

■ शासन की मंशा के अनुरूप नहीं हो रहा नियुक्तियों का कार्य-बी.एन. सिंह:शिक्षक नेता

 

औरैया(अमर स्तम्भ)। शैक्षिक सत्र के करीब आठ माह बीत जाने के बाबजूद अब तक मॉडल स्कूलों में विभाग चयनित समस्त शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं कर पाया है,जिससे भारी तादाद में चयनित शिक्षक नियुक्ति से वंचित हैं, क्षेत्र भ्रमण पर आए शिक्षक नेता बी.एन.सिंह ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि शैक्षिक सत्र के करीब आठ माह बीत जाने वाबजूद विभाग अब तक अंग्रेजी मॉडल स्कूलों में चयनित सभी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर पा रहा है, शिक्षक नेता ने बताया कि अंग्रेजी मॉडल स्कूलों के लिए बाकायदा विज्ञप्ति जारी की गई थी,जिसके आधार पर शिक्षकों ने विधवत परीक्षा व  साक्षात्कार दिया था,यहां तक कि चयनित शिक्षकों की काउंसलिग कराकर विद्यालय भी आवंटित कर दिए गए,इसके बाद विभाग द्वारा मात्र कुछ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर कार्यभार ग्रहण करा दिया गया और शेष को यह कहकर टरका दिया गया कि जहां विद्यालय में दो अध्यापकों से कम अध्यापक हैं वहां से एक शिक्षक को नहीं हटाया जा सकता है,इस बेतुके पेंच के चलते सैकड़ों चयनित शिक्षकों की अंग्रेजी मॉडल स्कूलों में नियुक्ति अधर में लटक गई है, शिक्षक नेता ने बताया कि विज्ञप्ति जारी होने के समय ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई थी,इसीलिए शिक्षकों ने परीक्षा, साक्षात्कार दिए, काउंसलिंग में भाग लिया, ऐसी स्थिति में विभाग को कम अध्यापकों वाले विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था कर मॉडल स्कूलों के लिए चयनित सभी शिक्षकों को नियुक्ति देना चाहिए ताकि सरकार का अच्छी गुणवत्ता का सपना पूरा हो सके।

                         फ़ोटो:वार्ता करते शिक्षक नेता