सरकारी जीप में बैठे खाकी वर्दीधारी दरोगा का मुकद्दमे में पत्रकार को धमकाने का मामला पत्रकारों में रोष
औरैया। जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पत्रकार को किसी मामले को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का थाने के एक उपनिरीक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है,वीडियो में दरोगा सरकारी कार पर सवार होकर एक पत्रकार को अत्यंत अभद्र भाषा से अपमानित कर मामले को ले दे कर निबटाने का ज्ञान देते हुए नजर आ रहे हैं,इस दरोगा पर बेला में भी एक पीड़ित व अधिकारियों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर दरोगा पर विभागीय कार्यवाही भी हुई थी,इस मामले को लेकर जनपद के पत्रकारों में उबाल आ गया है,विभिन्न पत्रकार संगठन इसे अमल में लेकर जिले की पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करेंगे।
फ़ोटो:पत्रकार पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते दरोगा