फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव

औरैया(अमरस्तम्भ)। जनपद के  बिधूना थाना के
ग्राम पूर्वा पट्टी निवासी संविदा विद्युत कर्मी
प्रदीप कुमार की पत्नी सोनी देवी का शव घर के अंदर लटका पाया गया।मायके वालों ने तीन लाख रुपए दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या किए जाने की रपट दर्ज कराई है।पुलिस ने सास को हिरासत में ले लिया।जब कि पति ,ससुर घर से फरार हो गए, बिधूना थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा पट्टी निवासी प्रदीप कुमार  की 25 अप्रैल 2013 को शादी हुई थी,मृतका सोनी के दो बेटियां हैं ,विगत दिवस शाम सोनी का शव कमरे में साड़ी के फंदे पर झूलता हुआ मिला,ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पंहुची,मृतका की सास ने बताया कि वह खेतों पर बकरियां चराने गई थी, मृतका का मायके कानपुर देहात  थाना मंगलपुर, क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर निवासी परिजन मौके पर आए, मृतका के भाई ने दहेज में तीन लाख की मांग पूरी न होने की तहरीर कोतवाली में देते हुए मामला दर्ज करने की तहरीर दी दी है।