फर्जी प्रस्ताव बनाकर 14वें वित्त की राशि का दुरुपयोग, अब होगी कार्यवाही

सागरपाली(अमर स्तम्भ)। ग्राम पंचायत सागरपाली के वर्तमान सरपंच फूलबाई बरिहा और सचिव ललित पटेल के द्वारा मिलकर शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना 14 वित्त की राशि को 1 अप्रैल 2015 से 18 अगस्त 2019 के मध्य  कई फर्जी प्रस्ताव कागजों में कार्य कर दिखाकर राशि का आहरण किया था. जिसकी शिकायत गांव के ही चंद्र कुमार राणा ने राज्य और जिले के कई अधिकारियों से कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी, जिसके बाद जनपद पंचायत बसना द्वारा जांच किया गया, बताया गया कि जब भौतिक सत्यापन में मुख्यमंत्री विकास यात्रा के नाम में लगभग 2 लाख 65 हजार से ज्यादा रुपए का आहरण कर लिया गया था, जबकि इसके लिए सरपंच फूलबाई बरिहा और सचिव ललित पटेल द्वारा तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासकीय उपलब्ध नहीं कराया गया जो कि प्रमाणक संदेह है, इसके अवाला पंचायत के रोकड़ बही से 2015-16 से 2019 तक 10 हजार रुपये तक का अधिक नगद राशि का आहरण किया गया है. जो कि गंभीर अनियमितता का विषय है।