कानपुर नगर। बिल्हौर तहसील के अन्तर गत ग्राम पंचायत बिरराखानपुर का मजरा सरय्याभूर मे सफाई महीनों से नहीं हुई है, आपको बताते चलें कि जहा केंद्र मे बैठी भाजपा सरकार पूरे देश मे स्वाच्छ भारत मिशन चला कर साफ सफाई पर ज़ोर देती नज़र आ रही है वहीं ग्राम प्रधान इसको सिरे से खारिज करते दिख रहे है, मेन सड़क पर भरा गन्दा पानी और बज बजाती नालियाँ इस बात की गवाही देती है कि सफाई महीनों से नहीं हुई, जहा बिल्हौर तहसील क्षेत्र मे डेंगू ने अपने पैर पसारे है वही फ़िवर वायरल ने भी अपने कदम जामे हुए है, पर इन सब बातों का कोई भी असर नहीं हो रहा है ग्राम प्रधान राजेश (राजू) बिरराखानपुर मे हमारे संवाददाता मुदस्सर अली से बात करते हुए राजन लाल ने बताया कि महीनों से कोई सफाई कर्मी नहीं आया यहा तक कि त्यौहार मे भी नहीं हुई सफाई गंदे पानी से निकल कर इधर से उधर जाते है ग्रामीण वासी इसमे मुख्य रूप से सरय्य्भूर के शिवम, नन्द किशोर,
बाबू राम, लल्लू, राजन लाल, अजब सिंह, आलोक, सूरज. मान सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।
प्रधान लगा रहे है स्वच्छ भारत मिशन को पलीता