प्रसपा का चलो गांव की ओर चौपाल बैठक का आयोजन

कानपुर नगर(अमर स्तम्भ)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर, ग्रामीण द्वारा संगठन के विस्तार हेतु चलो गांव की ओर चैपाल बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रसपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बर्रा हाइवे स्थित दिव्याशीं गार्डेन में एकत्र हुए तथा पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया के मुख्य अतिथि के नेतृत्व में गांवों में बैठक करने के लिए रवाना हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति तथा नगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के संगठन के विस्तार हेतु इस चलो गांव की ओर चौपाल बैठक का आयोजन किया गया है। इन बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों व समाजवादी विचारधारा के लोगों को अवगत कराया जायेगा। साथ ही वर्तमान समय की राजनीति से रूबरू कराया जायेगा। विनोद प्रजापति ने बताया कि जिला केंद्रीय कार्यालय दिव्यांशी गार्डेन से हम सभी ग्रामीण आंचलो के लिए निकले है तथा नौबस्ता, हंसपुर, खरगपुर, ईलीपुर, पहाडपुर, ओरियारा, रमईपुर, तेजीपुरवा, बाजपुर, मझावन, हरदौली, साढ गोपालपुर, बरई, चंदापुर, रातेपुर, कुडनी आदि गावों में आयोजित बैठको में शामिल होगे। इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, आशीष चौबे, अशोक यादव, महेन्द्र सिंह यादव, सचिन वोहरा, नीरज, सोनू, अमित यादव, राम बहादुर पासवान, जगपाल कुशवाहा, राजपाल गौतम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।