राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल वार्ड बॉय को नम आंखों से दी गई विदाई

कानपुर नगर(अमर स्तम्भ)। शिवराजपुर विकासखंड क्षेत्र दिलीपनगर राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले सभी के दिलों में अपनी सरल एवं स्वच्छ छवि से पहचान बनाने वाले वार्ड बॉय शिवराम को सेवानिवृत्त होने पर सभी क्षेत्रीय लोगों ने एवं अस्पताल प्रशासन ने नम आंखों से विदाई देते हुए उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नीरज कुमार ने तुम का फूल मालाओं से स्वागत कर अंग वस्त्र भेंट किए साथ ही कई गणमान्य लोगों ने उनको सम्मानित कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. नीरज चिकित्सा प्रभारी, सरनाम सिंह, डॉ. विष्णु कुमार, सुभाष कुमार, अशर्फी लाल यादव, डॉ. सुरेश शुक्ला, आजाद, भारत सिंह, रामविलास त्रिवेदी, राम प्रसाद दुबे उर्फ भालू, राघवेंद्र यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।