आज से 18 जनवरी तक चलेगा बाल पोषण माह
9 माह से 5 वर्ष तक के लगभग 2.23 लाख बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए
कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत लगभग 2.23लाख बच्चों को रतौंधी और कुपोषण से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए महाप्लान तैयार किया है। जनपद में 18 दिसम्बर से शुरू होने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान लगभग 2 लाख 23 हज़ार 157 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हीरा सिंह ने बताया की 18 दिसम्बर से 18 जनवरी 2020 तक जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम संचालित किया जायेगा, इस दौरान नियोजित सत्रों के माध्यम से नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को रतौंधी रोग से बचाव एवं मानसिक व शारीरिक विकास के लिए विटामिन ए की घोल पिलाई जायेगी। डॉ हीरा सिंह का कहना है कि इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफ़ल बनाने के लिए सभी ब्लाक प्रभारियों को मोनीटरिंग पर ज्यादा ध्यान देना होगा। यह माह 18 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलाया जायेगा। पिछले सत्र में जो बच्चें रह गये थे, उन्हें इस सत्र में पूरा करने की कोशिश की जाएगी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ महेंद्र जतारया ने कहा की बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्देश्य 09 माह से 05 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को विटामिन A की खुराक समय पर दी जाये, समय पर टीकाकरण हो, बच्चों का वजन समय समय पर किया जाये, स्तनपान को बढ़ावा दिया जाये साथ ही सभी बच्चें पर्याप्त मात्रा में आयोडीन का सेवन करे इसको भी बढाया जाये। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं आई.सी.डी.एस. विभाग के सहयोग से संचालित 'बाल स्वास्थ्य पोषण माह' विटामिन - ए संपूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है जो प्रतिवर्ष माह जून एवं दिसम्बर में नियमित टीकाकरण/वी.एच.एन.डी (ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस) सत्रों में आयोजित किया जाता है।
डाॅ महेंद्र जतारया ने बताया कि विटामिन-ए वसा में एक घुलनशील विटामिन है, जो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है | प्रदेश में 60 प्रतिशत बच्चों में विटामिन-ए की कमी होने का खतरा होता है, जोकि बच्चों में बीमारी एवं मृत्यु-दर की संभावनाओं को बढ़ाता है | 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को एक वर्ष में 2 बार विटामिन-ए की खुराक देनी चाहिए। 9 माह से 12 माह के बच्चों को 1 एम.एल. और 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एम.एल।