समाज की शांति स्थापना हेतु संभ्रांतजनों की बैठक आयोजित

समाज में शांति स्थापना हेतु संभ्रांतजनों का सहयोग आवश्यक-ब्रजेश कुमार भार्गव थानाध्यक्ष
■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन आगामी 06 दिसंबर के मद्देनजर जिले में हो रहीं संभ्रांतजनों की बैठकें


औरैया। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देश पर याकूबपुर पुलिस चौकी में आगामी 06 दिसंबर के मद्देनजर समाज में अमन चैन की स्थापना के लिए संभ्रांतजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने कहा कि समाज में शांति स्थापना में सभी लोग सहयोग करें, कोई ऐसा कार्य न करें जिससे समाज में शांति व्यवस्था खराब हो,कहा कि बरकसी में अन्ना पशुओं को लेकर ग्रामीणों में विवाद हुआ, जिसे आसामाजिक तत्वों ने तूल देने का प्रयास,06 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस व भीमराव अंबेडकर का परनिर्वाण दिवस है,इस दिन किसी प्रकार का कोई ऐसा कार्य न कसरें जिससे समाज की शांति व कानून व्यवस्था खराब हो,उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता स्थापित करने में बुजर्ग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं,उनका सहयोग लिया जाय,बुजुर्गों का सम्मान किया जाय,उन्होंने किसानों का आवाहन किया कि पराली न जलाएं, इससे वातावरण प्रदूषित होता है,कहा कि किसान खेत किनारे गड्ढे में पराली व गोबर डालें इससे अच्छी खाद तैयार होती है, पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार सेटेलाइट से निगरानी कर रही है,इस पर अमल करें,थानाध्यक्ष ने कहा कि समाज में होने वाले अपराध रोकना  सारे समाज का कर्तव्य है, नशा समाज को खोखला कर रहा है,इसलिए समाज से नाजायज नशे का काम खत्म होना चाहिए, थानाध्यक्ष ने कहा कि आपके आसपास कोई गलत,गैर कानूनी कार्य हो रहा हो तुरंत गोपनीय सूचना दें,उन्होंने नवागंतुक चौकी इंचार्ज हेमन्त कुमार के कार्य व्यवहार की सराहना की, इस मौके पर नवागंतुक याकूबपुर चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार ने सभी संभ्रांतजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा वे किसी प्रकार के अपराध की निसंकोच सूचना दें, वे जनता के सहयोग व सुरक्षा के लिए दिनरात तत्पर रहेंगे, इस मौके पर किसान राजू शुक्ला ने अन्ना पशुओं की समस्या उठाते हुए उन्हें गौशालाओं में भिजवाने की मांग की, इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, समस्त पुलिस कर्मी, संभ्रांतजन सलामुद्दीन, रामनारायण दोहरे, ग्राम प्रधान महेश पोरवाल, रामशंकर वर्मा, रविन्द्र राजपूत, गिरजेश गुप्ता, राजा राणा,मो.असलम, नूर मोहम्मद, गजेंद्र गुप्ता, गुड्डू यादव, अमर सिंह वर्मा, बाबूराम वर्मा, सुलेमान खां, शिवम गुप्ता, पवन सिंह आदि संभ्रांतजन उपस्थित थे।