चौबेपुर। ररसनी शर्मा जी का जन्म दिन के शुभ अवसर पर चौबेपुर क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर दिखी युवाओ ने केक कटवाकर व फूल मालाओं से मनाया जन्मदिन युवा साथियो ने दीर्घ आयु की कामना की, 13 दिसम्बर को सुबह से उत्साहित युवाओ ने जमकर शुभकामनाओ सहित बधाईया देना शुरू किया,वही युवाओ ने चौबेपुर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने नेहा चश्मे वाले कि शॉप पर जन्म दिन के शुभ अवसर पर पहुँच कर अनिल ठाकुर युवा समाज सेवी व पत्रकार पहुँचे अपनी टीम को लेकर और जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाओ सहित बधाईया दी, जन्म दिन के शुभ अवसर पर शामिल हुये सैकड़ो युवा साथी जिनमे मुख्यरूप से युवा नेता सचिन ठाकुर आशू याद, युवा पत्रकार अमित शर्मा आशु यादव, चौबेपुर प्रधान पुत्र कल्लू यादव अरविंद पाल, आशीष कठेरिया, युवा नेता नवनीत तिवारी प्रमोद शर्मा आनन्द मोहन पटेल,आदि युवा कमेटी के साथी जन्म दिन मे पहुँचे।
सनी शर्मा का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया