संत कबीर सेवा समिति' एक दिवसीय मुफ्त जांच एवं दवा वितरण शिविर

अमर स्तम्भ ब्यूरो। 'संत कबीर सेवा समिति' उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर 2019 को क्रिसमस व तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य पर संस्थाध्यक्ष 'राजू रंजन यादव' के निर्देशन में एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं मुफ्त दवा वितरण शिविर का आयोजन 'ग्रामसभा ददरा' मेंहदावल, संतकबीर नगर में किया गया। मरीजों की जांच डॉ. मु.शादाब कादरी, दंत चिकित्सक डॉ. हिमांशु शुक्ला एवं डॉ.वीके चतुर्वेदी द्वारा की गई और मुफ्त दवा दी गई । 


शिविर में कुल 200 ग्रामसभा में मरीजों का इलाज हुआ।


शिविर का संचालन डॉ. कादरी जी (उपाध्यक्ष संत कबीर सेवा समिति) चिश्तिया क्लीनिक द्वारा सहयोग किया गया। 
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ददरा श्री पशुपति यादव, पिज्जा विज्ज़ा के ओनर श्री करुणा निधि, राघवेंद्र यादव एवं संस्था के युवा अध्यक्ष सुमित रंजन यादव मौजूद रहें।