'संत कबीर सेवा समिति' के द्वारा एक दिवसीय मुफ्त जांच एवं दवा वितरण शिविर

अमर स्तम्भ ब्यूरो। "संत कबीर सेवा समिति*" उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 15 दिसम्बर 2019 को संस्थाध्यक्ष "राजू रंजन यादव" के निर्देशन में एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं मुफ्त दवा वितरण शिविर का आयोजन "आसमा हॉस्पिटल" स्थान बिजली कालोनी के सामने मेंहदावल संत कबीर नगर में किया गया। शिविर का उद्घाटन नायब तहसीलदार मेंहदावल श्री वाचस्पति सिंह द्वारा किया गया, मरीजों की जांच डॉ. मु० कादरी, दंत चिकित्सक डॉ.हिमांशु शुक्ला, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बिलकिस बानो व डॉ. फरहत परवीन एवं डॉ. वी के चतुर्वेदी द्वारा की गई और मुफ्त दवा दी गई। कुल 300 मरीजों का इलाज शिविर में हुआ। पैथालाजिस्ट राजेन्द्र कुमार, गुलाम गौस द्वारा मरीजो की मुफ्त में खून की जांच की गई, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री शोएब अहमद ( डायरेक्टर आसमा हॉस्पिटल ) का सराहनीय योगदान रहा। 
शिविर का संचालन आरिफ नबी ( उपाध्यक्ष संत कबीर सेवा समिति ) द्वारा किया गया, इस अवसर पर संस्था के कानूनी सलाहकार श्री स्वतंत्र राय जी भी उपस्थित रहे।