सपा ने धर्मेंद्र यादव को बनाया उन्नाव का जिलाध्यक्ष, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया जगह-जगह स्वागत


उन्नाव(अमर स्तम्भ)। जिले की राजनीति में नया धमाका आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनवर अहमद के देहांत के बाद उन्नाव के समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष पद खाली हो गया था उसके बाद तमाम उठापटक के बाद समाजवादी पार्टी के आलाकमान ने जिले के भगवंत नगर विधानसभा से राजनीतिज्ञ धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है आज धर्मेंद्र यादव का लखनऊ से लेकर उन्नाव पहुंचने तक दर्जनों जगहों पर हजारों कार्यकर्ताओं ने जोशीले अंदाज में स्वागत किया उन्नाव पहुंचने पर निराला प्रेक्षागृह मैदान में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुधीर रावत पूर्व विधायक उदय राज यादव पूर्व सांसद प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अरुण शंकर शुक्ला जिला महासचिव राजेश यादव उन्नाव लखनऊ विधान परिषद सदस्य सुनील साजन अनिरुद्ध सिंह चंदेल आदि की अगुवाई में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन हुआ इसके बाद पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने 2022 के चुनाव को लेकर नई हुंकार भरी और सभी सीटें जीतने का दावा किया और साथ ही कहा कि 2022 में अखिलेश यादव प्रचंड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे साथ ही सभी पत्रकारों को और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।