शासन की हर योजना का लाभ जरूरत मन्द तक पहुचाये अधिकारी : खाद्य आयुक्त
बांदा(अमर स्तम्भ)। खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त व जिले के नोडल अधिकारी मनीष चौहान ने कहा कि सभी एसडीएम राशन कार्ड में प्राक्सी को कम करने के लिए राशन कार्ड की फीडिंग व सीडिंग कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करें। जिन कोटेदारों द्वारा अधिक प्राक्सी की जा रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। शासन की हर योजना का लाभ पात्रों तक हरहाल में पहुँचना चाहिए, आयुक्त खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी ली। कहा कि यहां लक्ष्य से बहुत कम कार्ड बने है। इस पर नाराजगी जताते हुए लक्ष्य पूरा करने की हिदायत दी। जिले में एक लाख लीटर क्षमता की दुग्ध डेयरी स्थापना के कार्य में तेजी लाई जाए। सीएमओ से कहा कि ग्रामीण इलाकों के अस्पतालेां में डाक्टरों की तैनाती की जाए। जिले में सभी पेयजल योजनाओं की जांच करायी जाए। इन योजनाओं का लाभ आमजन तक हरहाल में पहंुचे। मनरेगा के कार्य हर गांव में शुरू हो ताकि लोगों को काम मिल सके। धान खरीद में तेजी लायी जाए तथा 31 दिसम्बर तक धान खरीद के लक्ष्य को पूरा किया जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। लंबित विवेचनाओं को समय पर पूरा करें। एसपी ने बताया कि दबंगों व गंुडो पर कार्रवाई की जा रही है। शहर के प्रमुख चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। डीएम हीरालाल ने कहा कि पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। समय पर हर काम पूरा किया जाएगा। बैठक में एडीएम संतोष बहादुर सिंह, एडीएम न्यायिक संजय कुमार समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।