शहर की बेटी चली चाइना, मिस यूनिवर्स बनने

कानपुर(अमर स्तम्भ)। प्रीती शर्मा 22 दिसम्बर से 1जनवरी तक होंने वाली विश्व की 90 देशों की सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत की प्रतिनिधित्व करती नज़र आएंगी। स्टेट बैंक में कार्यरत प्रीति शर्मा इसके पूर्व 2018 में मिसेज इंडिया आइकोनिक का खिताब भी जीत चुकी हैं और वेस्ट सेंट्रल एशिया 2019 का खिताब आपनी झोली में डाल चुकी हैं। परिवार में पिता पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त हो गए हैं, मां होममेकर तथा दो भाई और दो भाभी हैं। प्रीती का मानना है कि सकारात्मक सोच और दृढ़ शक्ति के द्वारा कुछ भी असंभव नहीं है। प्रीती समजसेवाओं में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। इससे जुड़े श्री रामनाथ फाउंडेशन की ग्रीन अम्बेडकर हैं। अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने परिवार और मित्रों को मानती हैं।