शहीदों की स्मृति में विशाल भंडारे का आयोजन

कानपुर नगर (अमर स्तम्भ)। चौबेपुर क्षेत्र के किशनपुर गांव के बड़े महावीरन मंदिर में पिछले १० वर्षों से लगातार हो रहे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया क्षेत्रीय लोगों का कहना है यह बहुत माना हुआ मंदिर है जो लोग यहां अपनी कोई आस लेकर आते हैं बड़े महावीर श्री हनुमान जी उनकी सारी समस्याएं दूर कर मनोकामना पूर्ण करते हैं   कानपुर के जाने माने हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी अपने आने वाले टीवी सीरियल *भाभी जी घर पर हैं* का जिक्र करते हुए अपने अपने टीवी रिचार्ज कराने की बात कही और समाजवादी पार्टी के नेता कार्तिकेय शुक्ला जी के पिताजी प्रकाश नारायण शुक्ला जी का माला डालकर स्वागत किया।
 कार्यक्रम में लाखों भक्तों ने प्रसाद लिया और दर्शन भी किए साथ ही अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण होने की दुआ मांगी।
 कार्यक्रम का आयोजन कार्तिकेय शुक्ला और धर्मेंद्र सिंह (गप्पू) करते हैं जिसमें सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग रहता है मेला परिसर मे सतेन्द्र द्विवेद, पूर्व विधायक सतीश निगम ,  रौतापुर कला के  युवा समाज सेवक सौरभ शुक्ला (रामजी), पत्रकार अरुण चौरसिया ,अविनाश मिश्रा, मयंक शुक्ला ,नंदू बाजपेई ,विजय पाल राम लखन गौतम, कमलेश दिवाकर  ,राजा दिवाकर  ,रहे  मेले  की सुरक्षा एवं व्यवस्था चौबेपुर थाना अध्यक्ष राकेश मौर्य  ने अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैद रहे।