शिक्षक खुद है अशिक्षत

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल


उन्नाव डी एम देवेन्द्र कुमार पांडेय जी जो की अपने तेज़ तरार व्यवहार व तुरंत बड़े फैसले  लेने के लिये जाने जाते है


उन्नाव। जिलाधिकारी जब उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरा विकास खण्ड सिकन्दर पुर सरोसी उन्नाव पहुचे वही  मौजूद शिक्षिका को कक्षा आठ की इंगलिश की किताब पढ़ने के लिये कहा ।लेकिन यह देख कर आश्चर्य चकित रह गए कि दोनो मौजूद  शिक्षिका किताब नही पढ़ सकी। 
उन्होंने तुरंत दोनो महिला शिक्षिकाओ को निलंबित करने का आदेश दे दिया।