स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडे को घूस लेते एसपी विजिलेंस शैलेन्द्र कुमार यादव ने टीम के साथ किया गिरफ्तार



प्रयागराज(अमर स्तम्भ)। सीएमओ कार्यालय में तैनात स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार पांडेय को विजिलेंस टीम ने हिरासत में लिया है। वह अस्‍पताल के लाइसेंस देने के एवज में घूस ले रहे थे। वहीं प्रयागराज के मौसम ने चौथे दिन भी लोगों को परेशानी में रखा। रविवार को भी धूप नहीं निकली जिससे ठंड तेज रही। इसी क्रम में माघ मेला में पहली बार लल्‍लूजी एंड संस फर्म ने इस बार टेंडर नहीं डाला है। मेला प्रशासन पर फर्म का करोड़ों रुपये बकाया है।


स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को घूस लेते विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार


मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय (सीएमओ आफिस)  में कार्यरत स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार पांडेय को घूस लेते रविवार दोपहर रंगे हाथ पकड़ा गया। अस्पताल का लाइसेंस देने के नाम पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने 35 हजार रुपये मांगे थे। एसपी (विजिलेंस) शैलेश कुमार यादव ने टीम के साथ पंकज कुमार को सीएमओ कार्यालय में घेराबंदी कर घूस लेते गिरफ्तार किया। एसपी विजिलेंस ने आरोप‌ति को जार्जटाउन पुलिस के हवाले किया है। उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।