स्विफ्ट डिजायर कार सवार चोरों ने किसान के आठ बकरे चोरी किये

औरैया (अमर स्तम्भ)। रुरुगंज में एक किसान के घर से अज्ञात कार सवार चोरो ने धावा बोलकर आठ बकरे पर कर दिए, रुरुगंज निवासी किसान छोटे कुरैशी ने बताया कि उनके दो पुत्र जब सो रहे थे तभी उनके हाता(घर के बाहर बना हुआ ) से चोरो ने रात को आठ बकरे अपनी कार में लेकर फरार हो गए। जब तक सब लोग मौके पर पहुचे चोर भाग गए, एक सप्ताह पहले भी चौकी क्षेत्र के ग्राम चंदिया में भी अज्ञात चोर घर के बाहर  दो कीमती भैंसें चुरा ले गए ले गए थे जिसका अभी तक नही हो कोई पता नहीं लगा,इसी तरह एक तेल कारखने में हुई लाखो की चोरी का भी खुलासा पुलिस नही कर सकी,चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।