उन्नाव पीड़िता की हत्या के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ धरने में आल्हा चौक महोबा में बैठे सपाई

महोबा(अमर स्तम्भ)। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज सुबह जैसे ही धरने पर बैठे तुरंत समाजवादी पार्टी जनपद महोबा के जिला अध्यक्ष शोभा लाल यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहे आल्हा चौक पर धरने पर बैठ गए। तहसीलदार सदर साहब अनशन स्थल पर ज्ञापन लेने पहुंचे और न्याय का आश्वासन भी दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा, निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी वरिष्ठ सपा नेता चौधरी रोहित यादव,  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्राण सिंह यादव, निवर्तमान युवजन सभा जिला अध्यक्ष अमित यादव सभासद, शेख गफ्फार उर्फ गुड्डू अंशुल यादव, मुन्ना यादव, ताहिर उद्दीन सिद्दीकी, लवकेश राजपूत, अमित यादव, योगेश यादव, यश चौरसिया, धर्मेंद्र सेन आदि तमाम सपाई मौजूद रहे।