उर्स इन्तेज़ामिया कमेटी ने उपजिलाधिकारी महोदया बिल्हौर के साथ की बैठक

कानपुर नगर। बिल्हौर तहसील के अन्तर कस्बा मकनपुर मे स्थित मदार बाबा की दरगाह पर लगने वाले उर्स जो कि जनवरी 2020 में  603वाँ उर्स क़ुत्बुल मदार(मकनपुर शरीफ़) मे होने वली वयवस्थओं के सम्बंध मे उपजिलाधिकारी महोदया (बिल्हैर) के साथ उर्स इन्तेजामियां कमेटी ने बैठक की जिसमे ऊर्स मे होने वाली व्यवस्थाओं के बारे मे बताया और उर्स मे आने वाले दर्शनार्थियों के लिये पानी के टैंक की व्यवस्था,मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था, यातायात की सुविधा के लिये मकनपुर शरीफ तक सी ऐन जी बसो का चलाया जाना,ऐसी कई होने वाली वयवस्थओं की माँग की । और उर्स मे आने के लिये निमन्तरण दिया। उप जिलाधिकारी महोदया ने आश्वासन दिया की ये सारी व्यवस्थायें  करवा देंगीं । इस मौके पर उर्स इन्तेजामिया कमेटी के मौलाना सैय्यद फैज़ल अनवार,  सैय्यद निज़ाम हुसैन , सैय्यद फैज़ी जाफरी सैय्यद शानदार हुसैन ,सैय्यद सरदार अहमद, क़ाज़ी ठेकेदार डा 0 सैय्यद शाहनवाज आलम,सैय्यद फैजान अहमदआदि लोग मौजूद रहे।