■ वरिष्ठ समाजसेविका सियादेवी व इंजीनियर एस.मनिकत्रन ने फीता काटा
औरैया। हाइवे संख्या-2 पर महिंद्रा ट्रक एवं बस डिवीजन के अधिकृत व अत्याधुनिक सर्विस सेन्टर "निर्मल साईं मोटर्स" का वेदमंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेविका सियादेवी व महिंद्रा कंपनी से आये इंजीनियर एस मनिकत्रन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया, उदघाटन समारोह में मनोज घोष,सुशील पाण्डेय, आयुष माहेश्वरी, अंकित श्रीवास्तव उपस्थित रहे,इस मौके पर निर्मल साईं मोटर्स प्रबंधन से जुड़े प्रशांत नंदन ने बताया कि सर्विस सेन्टर में एक ही छत के नीचे महिंद्रा कंपनी के सभी प्रकार के ट्रक एवं बसों की आधुनिक तरीके से सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही किए गए कार्य की गुणवता की जांच ग्राहक की समस्याओं के समाधान को लेकर अलग - अलग टीमें होगी। वर्कशॉप में किए जाने वाला कार्य ग्राहक के सामने ही पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही निर्मल सांई मोटर्स के ओम नरायण ने कहा कि किसी भी शहर की प्रगति यातायात से साधनों की सुलभ उपलब्धता तथा उससे जुड़े अन्य साधनों पर निर्भर करती है,यही कारण है कि जनपद में यह सर्विस सेन्टर वाहन स्वामियों को विशेष सुविधाएं देगा जिससे उनका समय व पैसा भी बचेगा।
1-सर्विस सेेंटर का फीता काटकर उद्घाटन करती समाजसेविका व इंजीनियर
2- सर्विस सेन्टर के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित कंपनी से जुड़े लोग व संभ्रांतजन