विश्व हिन्दू परिषद की चिंतन बैठक आयोजित

■ समाज की सुख शांति के लिए  चिंतन किया गया
   
अमर स्तंम्भ ब्यूरो। उमर्दा में विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में हित चिंतन बैठक आयोजित की गई जिसमें विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े स्वयं सेवकों व संभ्रांतजनों ने बढ़ चढ कर भाग लिया। कस्बा उमर्दा के समाजसेवी गुड्डू बर्तन वालों के प्रतिष्ठान पर आयोजित "हित चिंतन" बैठक में उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद के जिला सेवा प्रमुख कन्नौज व शिक्षाविद राजेन्द्र सिंह पाल ने जिला महामंत्री विहिप राजकुमार मौर्य व मनोज शुक्ला ने विभाग मंत्री नरेंद्र सिंह चौहान का माल्यार्पण कर स्वागत किया,हित चिंतन बैठक में विहिप स्वयं सेवकों ने संभ्रांतजनों के साथ सामाजिक विकास,सद्भाव,सुख शांति पर विस्तृत चिंतन किया,इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,राजेन्द्र सिंह यादव,मनोज शुक्ला, रविन्द्र स्वर्णकार,सर्वेश यादव,गुड्डू यादव,इन्द्र प्रताप सिसौदिया,होरीलाल आदि संभ्रांतजन उपस्थित थे।
फ़ोटो: जिला महामंत्री का स्वागत करते जिला सेवा प्रमुख