यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन की स्पर्धा में बसना के छात्रों का चयन मुंबई में मॉडल प्रदर्शित करेंगे

बसना(अमर स्तम्भ)। बसना अटल टिंकरिंग लैब में रमेश कुमार सोनी ब्याख्याता एवं समन्वयक ए टी एल के मार्गदर्शन इंडिया फ्यूचर टायकून की स्पर्धा के अंतर्गत इस लैब के छात्रों - जितेश सिन्हा , अरशद खान - शाला नायक एवं कोमल नारायण चौहान के द्वारा जल संरक्षण के लिए एक प्रोटोटाइप मॉडल का निर्माण किया गया , जिसे यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन और अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत होने वाले स्पर्धा में भेजा गया । इस स्पर्धा में पूरे देश से 1000 मॉडल प्रस्तुत किए गए इस स्पर्धा में टॉप 50 मॉडल का चयन किया गया है ; चयन में इस विद्यालय का यह मॉडल चयनित किया गया। इसका प्रदर्शन अगले चरण के लिए मुंबई में किया जाएगा अत्यंत हर्ष का विषय है कि पेय जल संरक्षण के लिए संकल्पित इस लैब ने लगातार दूसरी बार ऐसा मॉडल तैयार किया है जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसनीय और सराहनीय हुआ । इस चयन से प्रसन्न होकर प्राचार्य के सी साहू , शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष - आरबी प्रधान , एसएमडीसी के अध्यक्ष - भोल सिंह सिदार , अटल टिंकरिंग लैब के सदस्यगण भावेश अग्रवाल , संदीप अग्रवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य सदस्य डॉ अमृत लाल पटेल, शालेय शिक्षक सदस्यगण एवं छात्र प्रतिनिधियों ने इस स्पर्धा के लिए सभी को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।