603वां उर्स ज़िन्दा शाह मदार  गुल पोशी वा चादर पोशी से हुआ आरम्भ

मकनपुर(अमर स्तम्भ)। आज दिनाक 2 जनवरी को कानपुर नगर के बिल्हौर तहसील के अन्तरगत कस्बा मकनपुर मे स्थित दरगाह हज़रत ज़िन्दा मदार मे लगने वाला सालाना ऊर्स की तैयारियां पूर्ण रूप से हो गई, जिसके बाद आज दिनाक 2 जनवरी को उर्दू महीने के 6 तारीख को रौज़े मदार को फूल मालाओं से सजाया गया
साथ ही दरगाह के अन्दर से मज़ार से लगाने के बाद मे सन्दल को सभी आशिके मदार यानी गुल पोशी मे शामिल हुए लोगों को बांटा गया, इसके बाद सभी ने दर्शन किए और ऊर्से मदरउल्‍अलमीन का आरंभ हुआ, ज्ञात हो कि आने वाली 11से 13 जनवरी को ऊर्से मदरउल्‍अलमीन  होगा
और 14 तारीख को वापसी होगी। इस अवसर पर तमाम आशिके मदार दूर दराज़ से शामिल होने के लिए मकनपुर पहुचे, साथ मे  मकनपुर के सभी कस्बा वासी शामिल रहे।