कन्नौज। थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज मे दिनाँक 19/11/2019 को चौकी क्षेत्र उमर्दा के ग्राम चटरुआपुर के पास उमर्दा से इन्दरगढ़ जाने वाले रास्ते पर गंग नहर में एक बालिका उम्र करीब 5 वर्ष नाम व पता अज्ञात का शव लावारिस मिला मिला था दिनांक 22/11 /2019 को जिसकी शिनाख्त रामनरेश पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम वन का थाना चौबिया जनपद इटावा ने अपनी पुत्री बंदिनी के रूप में की थी व शव का अंतिम संस्कार किया गया था दिनांक 18 /12/ 2019 को उक्त संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 237 /19 धारा 302 201 आईपीसी थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज उत्तर प्रदेश पर पंजीकृत किया गया रामनरेश द्वारा जो शिनाख्त अपनी पुत्री बंदिनी के रूप में की गई थी वह गलत पाई गई | ऐसी स्थिति में मृतका बालिका की पुनः शिनाख्त कराया जाना आवश्यक है अतः आप लोगों से अनुरोध है कि इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप में भेजकर सहयोग प्रदान करें जिससे कि मृतक बालिका के शव की शिनाख्त हो सके | अतः अगर कोई व्यक्ति इस बालिका की शिनाख्त करता है इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज को देने का कष्ट करें|
कृपया पुनः शिनाख्त कराने में सहयोग करें फोटो भेजा जा रहा है ।अगर कोई जानकारी/सूचना मिले तो मो0 न0 - 9454403682,9454401080,9454401476,9454400287,99563 58696 पर जरिए व्हाट्सएप या कॉल से अवगत कराएं|
धन्यवाद।
अज्ञात बालिका की लाश को शिनाख्त करने में करे पुलिस की करे मदद