अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल चौबेपुर के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस  मनाया गया
कानपुर/चौबेपुर(अमर स्तम्भ)। झंडा रोहण का कार्यक्रम में पहुँचे ब्यापार मण्डल के ब्लाक अध्यक्ष शिवनाथ कश्यप और उद्योग ब्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के द्वारा झंडा रोहण किया गया। समय 9:30 मिनट पर चौबेपुर जीटी रोड़ प्रकाश नर्सिंग होम के पास काफी तादात में ब्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे, अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल के ब्लाक अध्यक्ष शिव नाथ कश्यप ने बताया कि हम लोग गणतंत्र दिवस को एक राष्ट्रीय पर्व को मनाते है।हमारे देश के वीर सपूतों को आज के दिन हम सभी भारतीय याद करते है,गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शामिल हुये अनिरुद्ध सिंह राजावत, देव शंकर सिंह यादव, आदित्य सिंह, अनिल ठाकुर युवा समाज सेवी व पत्रकार, अखिलेश विश्वकर्मा,अरुण पाल युवा नेता अनिल शर्मा,उर्मिला शर्मा,रानी देवी,अंजली शर्मा, कल्पना, व बृजेश ब्यापारी,उर्फ सोनू,बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे।