बेसिक शिक्षा सुधार  को राज्य परियोजना निदेशक ने संदर्भ समूहों को सौंपी कमान

औरैया। राज्य परियोजना  समग्र शिक्षा मा०विजय किरन आनंद ने जिला अधिकारी औरैया अभिषेक सिंह मीणा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी एस०पी० सिंह के संयुक्त निर्देशन में बेसिक शिक्षा में अभूतपूर्व सकारात्मक परिवर्तन हेतु जिले की कमान सौंपी राज्य संदर्भ समूह सदस्यों (एस०आर०जी०)के हाथ - सुनील दत्त राजपूत(स०अ०)पूर्व मा०वि० बहलोलुपर- सहार, अल्का यादव(प्र०अ०) ई०एम० पी ०एस०नगलाजयसिंह - भाग्यनगर,दिव्या मिश्रा (प्र०अ०),प्रा०वि० दहियापुर ,अजीतमल जिला औरैया। जो कि अभी राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज में(07 जन०से10०जन०2020तक) चार दिवसीय दक्षता संवर्धन कार्यशाला में प्रतिभाग कर लौटे।
उन्होंने बताया कि नवीन शैक्षिक विधियों को एक विशेष सीढ़ी ई.आर.ए.सी के माध्यम से शून्य शैक्षिक स्तर से शिखर तक पहुंचा जा सकता है। इसके अन्तर्गत बच्चों को अनुभव,चिंतन,अनुप्रयोग व समेकन के माध्यम से गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य करते हुए ,नेस(NAS 2017)की रिपोर्ट को नव. 2020 तक कक्षा 1 से 5 तक भाषा, गणित व परीवेशिय अध्यन के लार्निंग आउटकम में कम से कम 5प्रतिशत की वृद्धि विभिन्न  प्रकार के शिक्षक एवं ए० आर०पी० सूचकांकों व विवर्णकों का प्रयोग कर कर सकेंगे। विद्यालयों की कायाकल्प योजना को अतिशीघ्र पूर्ण कर बच्चों को मूलभूत संसाधन मुहैया कराकर नवीन शिक्षा सत्र में प्रवेश के पहले नवीन शिक्षण विधियों के प्रयोग से बेसिक शिक्षा में बहुत शीघ्र सकारात्मक परिवर्तन देखने में नजर आयेगा। अब शिक्षकों की शिक्षण विधि पाठ योजना आधारित न होकर शिक्षण योजना आधारित होगी जिससे बच्चे रोचकता पूर्ण वातावरण में विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए चिंतन व सहभागिता करते हुए स्थाई ज्ञान की संकल्पना को पूर्ण कर संकेगे।