चौबेपुर में तेज बारिश के चलते दीवाल गिरने से 3 बच्चों की मौत, जिलाधिकारी ने की पीड़ितो की मदद

चौबेपुर(अमर स्तम्भ)। लगातार तेज बारिश के चलते चौ​बेपुर के किशनपुर गांव में शुक्रवार दोपहर बच्चे खेल रहे थे कच्ची दीवार बनी थी दोपहर में अचानक  कच्ची दीवार गिर गई, खेल रहे थे बच्चों की उसमे दब कर मृत्यु हो गई, गांव के हरिओम शर्मा के बेटे छह वर्षीय टिंकू व चार वर्षीय विवेक तथा उनके चचेरे भाई शिवकांत की तीन वर्षीय पुत्री एकता कच्ची दीवार के नीचे दब जाने के करण तीनो  बच्चो की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए  जिला प्रशासन की टीम को  गांव भेजा और दुखी परिवार से मिलने किशनपुर पहुचे । उन्होंने कहा यह घटना पूरे जनपद के लिए बहुत ही दुखद है ।  इन दुख की घड़ी में जिला प्रशासन  परिवार के साथ है , जिला प्रशासन हर सम्भव मदद करेगा । तत्काल जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार की सहायता  हेतु  4 लाख  रुपये प्रति  कुल 12  लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने इस परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित कराने के लिए निर्देशित किया, घटना स्थल पहुँचे क्षेत्रीय बिधायक भगवती प्रसाद सागर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल पीड़ित परिवार को हर सम्भव मद्दत करने को कहा।