चौबेपुर(अमरस्तम्भ)। क्षेत्र के बिकरु गाव में मिश्रीलाल सोनकर का तीन बेटो सहित परिवार रहता है उनके बड़े बेटे अजय कुमार मकान के पीछे तरफ कच्चे मकान में परिवार सहित रहते है अजय की छोटी बेटी कनक उम्र 4 वर्ष ,अजय की माँ के साथ खाना बनाने के लिए उपले(कंडे) लेने गयी थी तभी अचानक भरभरा कर अचानक कच्ची दीवार ढह गई जिसमें बेटी कनक व उसकी दादी माँ मुक्ता देवी, चाचा अमरचंद्र दब गए जैसे ही घर वालो को और पड़ोसियों को जानकारी हुई मौके पर पहुचे और गिरी दीवाल के नीचे दबे लोगो को निकालने लगे जिसमे अजय की माँ गम्भीर रूप से घायल हो गयी और मासूम बेटी कनक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर चौबेपुर थाना अध्यक्ष विनय तिवारी मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे और घायल को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा जहां डॉक्टर ने हालत गम्भीर होने पर कानपुर रिफर कर दिया।बच्ची कनक के शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा घटना की जानकारी होने पर सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण इक्कठा हो गए। वही मौके पर नयाब तहसीलदार रत्नीका श्रीवास्तव व क्षेत्रीय कानून गो रामलखन कमल व सचिव अमित कटियार ,क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पति विकास दुबे सहित सैकड़ों ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुचे।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गाव में आज दोपहर कच्ची दीवार ढहने से एक वृद्धा घायल व मासूम बच्ची की मौत