चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी के नेर्तत्व में चौबेपुर थाने के ठीक सामने व बेला रोड क्रासिंग शिव शक्ति पैलेश के ठीक सामने चलाया गया चेकिंग अभियान,

कानपुर/चौबेपुर(अमर स्तम्भ)। चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी के नेर्तत्व में चौबेपुर थाने के ठीक सामने व बेला रोड क्रासिंग शिव शक्ति पैलेश के ठीक सामने चलाया गया चेकिंग अभियान, चौबेपुर   बाइक सवार फर्राटा भरने वालो पर कसा शिकंजा कई बाइक वालो को हिदायत दिया और गाड़ियों के पेपर चेक करने के साथ साथ हेलमेट पहनने की बात कही, चेकिंग अभियान में टू व्हीलर गाड़ियों के पास हेलमेट, पेपर व डियल नही, व फोर व्हीलर गाड़ियों पर सीट बेल्ट आदि चेक किया गया। टू व्हीलर व, फोर व्हीलर गाड़ियों के चालान किये, चेकिंग अभियान में मुख्यरूप से एसआई राकेश कुमार, एसआई राहुल कुमार,एस आई कुँवरपाल सिंह, महिला सिपाही प्रतिमा यादव, कांस्टेबल राम पाल सिंह, जयप्रकाश, राजेश कुमार, आदि पुलिस बल चेकिंग अभियान में मौजूद रहा।