छुरा नगर में मनाई गई स्व.पत्रकार उमेश राजपूत की 9 वी पुण्यतिथि
छुरा(अमर स्तम्भ)। आज नगरपंचायत छुरा के प्रांगण में स्व. उमेश राजपूत की 9वी पुण्यतिथि मनाई गई। स्थानीय प्रतिनिधि व पत्रकारों ने स्व.राजपूत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पत्रकार स्व राजपूत गरियाबंद जिले के छुरा के निवासी थे, जिनको उसी के ही निवास पर शाम के समय 23 जनवरी 2011 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी थी । पत्रकार स्वर्गीय उमेश राजपूत के छोटे भाई परमेस्वर राजपूत न्याय पाने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर सीबीआई से जांच की मांग की थी और सीबीआई ने जांच भी किया किन्तु आज तक पत्रकार स्व. उमेश राजपूत को न्याय नही मिल सका है।जिनकी पुण्यतिथि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष आज 23 जनवरी को मनाई जाती है इस मौके पर आज नगर पंचायत छुरा के प्रागंण मे स्व.उमेश राजपूत पत्रकार) कि 9 वीं पुण्यतिथि पुष्प हार गुलाल लगाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दाजंलि मनाई गई जिसमें छुरा नगर के परमेश्वर राजपुत, संवाददाता प्रकाश कुमार यादव,मनोज सिंह ठाकुर,रेवेन्द्र दीक्षित,कुलेश्वर सिन्हा,उज्जवल जैन,यशवंत यादव,दीलिप बघेल,अशोक दीक्षित,मेश नंदन पांडेय,आदि उपस्थित थे।