छुरा(अमरस्तम्भ)। गरियाबंद जिले के छुरा तहसील मुख्यालय के ग्राम गाय डबरी निवासी चित्रकार अमर कमार ( m.a.।) का छात्र है गौरतलब है कि चित्रकार अमर के द्वारा श्याम धावडे कलेक्टर गरियाबंद का छायाचित्र स्वयं बनाकर उनके द्वारा कलेक्टर साहब को भेंट किया गया जिससे कलेक्टर द्वारा स्वयं के पेंटिंग फोटो को देखकर छात्र की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की छायाचित्र भेंट करते समय नवतू राम कमार जिला अध्यक्ष कमार समाज, मैतुराम कमार जिला उपाध्यक्ष कमार समाज, नरेंद्र कुमार ध्रुव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज(यु प्र) उपस्थित थे उक्त छात्र को आदिवासी समाज ने भी प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
चित्रकार ने कलेक्टर की तस्वीर बनाकर की भेंट