धूमधाम से मनाया गया पूर्व विधायक व वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी गजेंद्र सिंह सेंगर का 104वां जन्म दिन समारोह

पब्लिक डिग्री कालेज प्रबंधक व स्व.गजेंद्र सिंह सेंगर की पुत्रवधू रचना सिंह सेंगर ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं,खिलाड़ियों,समाज सेवियों,शिक्षकों,पत्रकारों को सम्मानित किया व गरीबों को बांटे कम्बल


औरैया। बिधूना विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार  विधायक रहे  व स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अंग्रेजी हुकूमत से जमकर लोहा लेने वाले स्व. गजेंद्र सिंह सेंगर का पब्लिक डिग्री कालेज बिधूना में धूमधाम से जन्म दिन समारोह मनाया गया,इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। मूल रूप से ग्राम कैथावा निवासी स्व.गजेंद्र सिंह सेंगर ने स्वन्त्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया था,उन्होंने क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की, वे कांग्रेस से पांच बार विधायक रहे,इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में तमाम विकास कार्य कराए व शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की,उनके 104वें जन्म दिन के अवसर पर  पब्लिक डिग्री कालेज बिधूना के प्रांगण में उनकी पुत्र वधू रचना सिंह सेंगर द्वारा आयोजित जन्म दिन समारोह के अवसर पर  देवेंद्र श्रीवास्तव सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक पब्लिक इ.का.राजेश यादव ओंकार सिंह यादव,अनंत अवस्थी,महावीर श्रीवास्तव,विश्राम सिंह,रघुवीरसिंह सेंगर,गोविंद भदौरिया,चरन सिंह यादव,ध्यान सिंह यादव,रामकिशोर शुक्ला,देवेंद्र बाबू श्रीवास्तव,विभू शंकर पांडेय,महेंद्र गुप्ता,राजा सिंह, के पी सिंह,मंजू चौहान,मनोज चौहान,अपरबल सिंह,लायक सिंह सेंगर,घनश्याम सिंह कुशवाहा आदि संभ्रांतजनों व 
 क्षेत्रीय जनता ने स्व.स्वन्त्रता सेनानी व पूर्व विधायक की प्रतिमा पर  भावभीनी पुष्पांजलि प्रकट की व उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला,इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये,जिसमें महाविद्यालय की छात्रा उत्कर्षा यादव द्वारा प्रस्तुत  पुलवामा हमला पर आधारित गीत विशेष रूप से सराहा गया,इस मौके पर डिग्री कालेज प्रबन्धक रचना सिंह सेंगर ने बीए तृतीय वर्ष उत्तीर्ण छात्रा दिव्या मिश्रा, गुंजन पांडेय,सुहाना व बीएससी की पूनम,अंकुश बाथम व बीएड 2018 की स्नेह लता यादव,मानशी गुप्ता,प्रिंयका व एमएससी की दिव्या कुलकर्णी को सम्मानित किया,इस मौके पर डिग्री कालेज प्रबन्धक रचना सिंह सेंगर ने संभ्रांतजनों,पत्रकारों,खिलाड़ियों,बेहतर सेवाओं के लिए डिग्री कालेज पदाधिकारियों को सम्मानित किया व गरीबों को कम्बल बांटे।