गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी कानपुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में महापुरुषों के बने चित्र पर पुष्प अर्जित किया

कानपुर नगर(अमर स्तम्भ)। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने फूल बाग बाल भवन में झंडारोहण किया। दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के बच्चों में अपनी आजादी की लड़ाई के विषय मे बताना जरूरी है, कि कैसे क्रांतिकारियों ने हमारे देश को आजादी दिलाने में अपने प्राण की परवाह किये बगैर देश सेवा की है। हमे बच्चों के माध्यम से सफाई के लिए बड़ो को जागरूक करे, उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग न करे । कानपुर उधमियों का शहर है उधमी बने। कार्यक्रम में पुलवामा हमले की बच्चो द्वारा प्रस्तुति की गई  जिसे देश सभी उपस्थित लोग रोने लगे।