गरियाबंद कलेक्टर एवं एसपी ने नवजात शिशु को पोलियो की दवा पिलाकर प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की

जिले में 89 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक


गरियाबंद(अमरस्तम्भ)। पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में शून्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के 89 हजार बच्चों को आज पोलियो की दवा पिलाई जायगी । कलेक्टर श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने आज प्रातः जिला चिकित्सालय में ग्राम आमदी म के रहवासी श्रीमती प्रेमलता वर्मा के नवजात बच्चे रुशांक वर्मा को पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान की शुरूआत की । जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. बी. बारा ने बताया की पल्स पोलियों अभियान अंतर्गत जिला गरियाबंद के शून्य से 5 वर्ष तक के 89 हजार 382 बच्चों को पोलियो पिलाई जायेगी। जिला अंतर्गत विकासखण्ड छुरा में 18 हजार 352, देवभोग में 13 हजार 685, फिंगेश्वर में 24 हजार 774 गरियाबंद में 13 हजार 869 एवं मैनपुर में 18 हजार 707 बच्चों को दवा पिलाई जायगी । पोलियों की खुराक 827 बूथ के माध्यम से 1816 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों द्वारा सुबह 8 से बजे दवा पिलाई जा रही है। 


पल्स पोलियों की दवा पिलाने हेतु 96 पर्यवेक्षक, 1724 सदस्यों की टीम एवं 28 मोबाईल टीम तैनात है । इसके अलावा बस स्टैण्ड, मेला, बाजार, एवं ईट भट्ठा में पोलियों की दवा पिलाई जा रही है । सभी बच्चों को पोलियों की 2 बूंद की खुराक पिलाकर पोलियों वायरस से प्रतिरक्षण किया जा रहा है । आज पहले दिन 19 जनवरी को बूथ पर ही 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाया पिलाया गया। वहीं 20 व 21 जनवरी को कार्यकर्ता घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को एवं दुर्गम पहुंच विहीन क्षेत्रों ग्राम आमामोरा, अमाड़, कमार भौदी, ताराझर एवं थूहापानी जैसे क्षेत्रों में जाकर पोलियो पिलाया जायेगा।कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नेतराम नवरतन, डाॅ. बी. बारा जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. जी.एल. टण्डन, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डाॅ रीनालक्ष्मी लेंडिया, डाॅ. मनमोहन सिंह ठाकुर, आर एम. ओ., विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, श्री शेखर सिंह धु्रर्वे, सेक्टर सुपरवाईजर श्री एम.एल. कश्यप, श्री के. के. कृषाणु एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।