हरदोई(अमरस्तम्भ)। 19 जनवरी 2020 को अन्तर्राष्टीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन का स्वागत समारोह ग्राम पं फत्तेपुर गाजी मजरा वेन्दुआ जिला हरदोई उ प्र मे हुआ सम्पन्न जिसकी अध्यक्षता मा उमेश यादव राष्टीय अध्यक्ष जी ने की कार्यक्रम मे श्री यादव ने जनता को मानवाधिकार के वारे मे जानकारी दी और शिक्षा का अधिकार,समानता का अधिकार,अपनी वात कहने का अधिकार,आदि विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम मे भारी संख्या में जनता मैजूद रही और कार्यक्रम की शोभा वढ़ाई जनता ने संकल्प लिया कि किसी भी अधिकारी कर्मचारी को रिश्वत नही देगे और विना पैसे दिये अपने सभी कार्य करायेगे इसी क्रम मे श्री रामकुमार गुप्ता जी ने अपने विचार रखे और जनता को एक जुट होकर संगठन का सहयोग करने की अपील की और हर संम्भव सगठन की तरफ सहयोग करने का भरोसा दिलाया भारी संख्या मे कार्यकर्ता मैजूद रहे । मा विकास यादव प्रदेश प्रभारी,मुकेश कुमार जिलाध्यक्ष,निर्मल यादव जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,मो रईस खान जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शाहजहापुर, रामकुमार गुप्ता,मो यासीन,पवन तिवारी उर्फ गोपाल,कृष्ण प्रसाद,अवनीश,भगवत शरण,शिवनन्दन आदि पदाधिकारीगण मैजूद रहे कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मन्द्र शंखवार जिला संयुक्त मंत्री युवा प्रकोष्ठ ने किया
IHRSO का स्वागत समारोह हुआ सम्पन्न