छूरा(अमर स्तम्भ)। नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में 19 जनवरी 2020 रविवार को शाला प्रांगण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भव्य रूप में मनाया गया सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कमला सरास्वत प्रेषिडेन्ट आफ आदर्श सरस्वती महिला मंडल छूरा द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा इस धरती पर सभी लोगो को आगे बढ़ने तथा सफलता प्राप्त करने के लिए अतिआवश्यक है यह व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करती है इसलिए शिक्षा व्यवस्था को तीन भागों में बाटा गया है पहला प्राथमिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा इन तीनो व्यवस्थाओ का अलग अलग महत्व है प्राथमिक छात्रों के आधार प्रदान करती है जो जीवन भर मदद करती है माध्यमिक शिक्षा अग्रिम पढ़ाई का रास्ता है उच्च शिक्षा आगे बढ़ने का मार्ग प्रदर्शन करती है हमारी शिक्षा ये निर्धारित करती है कि हम भविष्य में किस प्रकार के व्यक्ति बनेंगे प्रत्येक बच्चा अपने जीवन मे अलग अलग सपने रखते है जैसे आई एस,आई पीएस, इंजीनियर,डॉक्टर, या उच्च पदों को प्राप्त करना इन सभी सपनो को सच करने का एक ही रास्ता है अच्छी शिक्षा और कड़ी मेहनत करना जरूरी है उन्होंने इंडियन पब्लिक स्कूल परिवार को बधाई देते हुए कहा कि बहुत कम समय मे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बढ़िया काम कर रही है ये सब शाला परिवार की कड़ी मेहनत से ही सम्भव हुआ है। मुख्य अतिथि के भाषण के बाद इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ, स्वच्छता पर आधारित नाटक के साथ देश भक्ति के साथ छत्तीसगढ़ी, उड़िया, हिंदी ,अंग्रेजी ,बस्तरिया गानों पर खूबसूरत नृत्य ने लोगो का दिल जीत लिया मंच का संचालन कक्षा पाँचवी की छात्रा कु.ख्याति शर्मा एवं प्रणीता सोनी ने कीया इंडियन पब्लिक स्कूल के संचालक प्रीतम साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा स्कूल ने इतने कम समय मे जो कामयाबी हासिल की है उसका पूरा श्रेय शाला के प्राचार्य रेवेंद्र दीक्षित सहित पूरा शाला परिवार को जाता है जिनकी कड़ी मेहनत से आज हम निरन्तर प्रगति कर रहे है इस मौके पर शिक्षक डिगेश बधेल,राजेंद्र साहू,विकास पटेल,सहदेव बेहरा,सुनील पात्र प्रदीप दीवान, मंगला राजपूत,प्राची साहू नन्देश्वरी साहू सोनिया सोनी,प्रेणा साहू भाग्यश्री ठाकुर,रुकसार बानो,मनिसा धुव,आरती सेन,सहित बड़ी सख्या में नगर वासी उपस्थित थे।
इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति