कानपुर(अमर स्तम्भ)। आज दिनांक 15.01.2020 को झाँसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा द्वारा झाँसी स्टेशन के पास यात्री शेड में यात्री आरक्षण प्रणाली के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया |नवनिर्मित भवन में कुल 6 पीआरएस काउंटर है एवं इसे लगभग 50 लाख रूपये की लागत से लगाया गया है | आरक्षण प्रणाली के स्टेशन के बाहर यात्री शेड में स्थानान्तरण से यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में सुविधा होगी | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर ने झाँसी मंडल में किये गए विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी | सांसद ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बनाये गए यात्री आरक्षण प्रणाली के नए भवन के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर के साथ चर्चा की |वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी सहित कई आधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ जितेन्द्र कुमार ने किया।
झाँसी स्टेशन के पास स्थित यात्री शेड में यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन