कानपुर(अमर स्तम्भ)। पूर्व में सहिदुल हसन नकवी प्रेस क्लब के 14 साल तक निर्विरोध अध्यक्ष रहे जिनको लोग बाबा कहकर पुकारते थे बाबा आज हमारे बीच नही है लेकिन उनकी कमी भी महसूस नही रहती बाबा के बड़े बेटे वरिष्ठ पत्रकार मज़हर अब्बास नाकवी बताते है बाबा सदौव यही कहते थे बिना साक्ष्य के न खबर लिखे न छापे हमेशा सत्य का साथ देते थे बाबा एक ऐसे पत्रकार थे जिनसे खुद मुख्यमंत्री मिलने प्रेस क्लब आये।आज पत्रकारिता इस तरह हो गयी है के पत्रकार खुद मुख्यमंत्री से मिलना चाहते है लेकिन मिल नही पाते पत्रकारिता निडर होकर हमेशा सत्य लिखना चाहिए बिना किसी दबाव के। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक श्री सरस बाजपाई,अध्यक्ष अवनीश दीक्षित,महामंत्री कुशाग्र पांडेय,वरिष्ठ पत्रकार मज़हर अब्बास नकवी, इरफान अहमद, अख़लाक़ अहमद खान, कार्यकारणी सदस्य इब्ने हसन ज़ैदी,चंदन जयसवाल, फरहान खान, आलम, अन्नू,शुभम, शाहनवाज़, रियाज़, फ़ैज़ खान, नौशाद अहमद, शशांक शुक्ला, मोमिन अली, मोहसिन सिद्दीकी, दाऊद खान, रवि गुप्ता, अजय चाचा, आदि मौजूद रहे।
कानपुर प्रेस क्लब में पूर्व में 14 साल अध्यक्ष और 4 साल उपाध्यक्ष रहे सहिदुल हसन नकवी की बरसी पर प्रेस क्लब में गोष्ठी का आयोजन किया