छुरा(अमर स्तम्भ)। छत्तीसगढ़ राज्य योग सोसाइटी के तत्वाधान में नेशंस प्राइड पब्लिक स्कूल छुरा प्रांगण पर कठिन आसनों की प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के पूजा अर्चना से की गई। शंकर यदु द्वारा सरस्वती वंदना, संतराम कंवर एवं जागेश्वर ध्रुव द्वारा प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया। पूरे भारतवर्ष में योग के प्रति युवाओं में आकर्षण एवं जन जागरूकता लाने हेतु एकल तथा सामूहिक वर्ग में प्रतियोगिता रखी गई थी। एकल वर्ग में 9 से 14 वर्ष तक के बालक-बालिका कनिष्ठ एवं 15 से 25 आयु वर्ग के बालक- बालिका वरिष्ठ वर्ग का प्रतिनिधित्व किये। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों में संपादित होना है, जिसका जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजित करने का जिम्मा छुरा तहसील को सौंपा गया था। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ यशवंत यादव जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, भानु प्रताप साहू, हेमंत कंसारी, श्रीमती पुष्पा रामटेके, गिरधारी कुम्भकार, मनीष सारडा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद के द्वारा ओम की पवित्र ध्वनि पर आधारित थीम सांग पर योग नृत्य किया गया। कठिन आसनों के समावेश से योग नित्य का विहंगम रूप देखते ही बनता था। प्रतियोगिता में तीन वर्गों में कठिन आसनों को शामिल किया गया था, प्रत्येक वर्ग से एक-एक आसन और तीनों वर्गों से भिन्न स्वेच्छा से 2 स्वतंत्र कठिन आसन का प्रदर्शन किया जाना था। प्रत्येक आसनों को पूर्ण नियंत्रण एवं निपुणता के साथ 20 सेकंड रोककर किया जाना था। बालक कनिष्ठ वर्ग में 26 प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया। बालिका कनिष्ठ वर्ग में 19 साधकों ने भागीदारी की। वरिष्ठ बालक वर्ग में 7 साधकों द्वारा योग की विद्या का प्रदर्शन किया गया। वहीं योग शिक्षक तीजऊ राम साहू एवं जिला योग प्रचारक गणेश आजाद द्वारा कठिन आसनों की दक्षता ने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। नन्हीं बालिका आकांक्षा यदु, दीक्षा पटेल, लुभावना यदु, परमेश्वरी कंवर, स्पर्श यदु, ललित यदु द्वारा गीत के साथ प्रस्तुत किए गए कठिन आसनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में शंकर यदु, संतराम कंवर, जागेश्वर ध्रुव, मिथलेश सिन्हा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। समापन सत्र के अतिथि के रुप में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी जयप्रकाश पात्र, श्रीमती मिलेश्वरी साहू, सेवानिवृत्त व्याख्याता के.आर. सिन्हा, जिला महामंत्री श्रीमती बिंदु सिन्हा, श्रीमती मंजुलता गुप्ता आसीन थे। बालक कनिष्ठ वर्ग से बेहद करीबी मुकाबले में आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय छुरा के विद्यार्थी पानसिंह सोरी ने प्रथम, लफण्दी निवासी मुकेश्वर साहू ने द्वितीय और मोहित राम साहू ने तृतीय स्थान अर्जित किया। बालिका कनिष्ठ वर्ग में माध्यमिक शाला पंक्तियाँ की छात्रा सावित्री सेन ने प्रथम, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद की छात्रा दुलारी सोरी द्वितीय एवं पंक्तियाँ से ही मानसी ध्रुव ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वरिष्ठ वर्ग से गुरुकुल आवासीय विद्यालय सिरकट्टी से खिलेंद्र ध्रुव प्रथम स्थान, लोहझर खट्टी से फुलेश्वर बंसे द्वितीय स्थान एवं छतरमड़ई से संतराम नेताम तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सामूहिक प्रदर्शन के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र तथा नन्हे योगियों को भी प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। अतिथियों के द्वारा योग की महत्ता, कठिन आसनों का प्रवीणता के साथ प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी को योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी अतिथियों ने समारोह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन योगविद अर्जुन धनंजय सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन शीतल ध्रुव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की सफलता में योग शिक्षक कीर्ति तारक, हरीश नेताम, ईश्वर यदु, नरेंद्र साहू, ललित साहू, गौतम सिन्हा, बीएल यादव, जतिन, लुकेश, टिकेश्वर, पंडित, रामेश्वरी, राजेश्वरी सहित योग शिक्षक एवं पतंजलि योग परिवार का अहम योगदान रहा।
कठिन योगासन प्रतियोगिता में पानसिंग, खिलेन्द्र, सावित्री ने मारी बाजी