किशोरी बालिका दिवस मालखरौदा परियोजना के अंतर्गत  अड़भार मे संपन्न
मालखरौदा(अमर स्तम्भ)। आपको मालूम होगा अभी राष्ट्रिय बालिका दिवस समस्त जिलो और ब्लाको मे मनाया जा रहा है। इसी कणी मे आज दिनांक 25 जनवरी 2020 को जाँजगीर चापा जिला के मालखरौदा परियोजना अंतर्गत आने वाले अड़भार के सांस्कृतिक भवन में बालिका दिवस मनाया गया। आज के कार्यक्रम मे मुख्य रुप से  महिला एवं बाल विकास तथा कार्यक्रम  अधिकारी जाँजगीर चापा, मालखरौदा परियोजना अधिकारी रेखा श्रीवास्तव, अड़भार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी, नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मालखरौदा के समस्त पर्यवेक्षकगण ,अड़भार नगर पंचायत से आये हुये सम्माननीय नागरिकगण और नगर पंचायत से  बहुत से बालिका एवं महिला  उपस्तिथ थे। कार्यक्रम मे जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी को बाल विवाह, टोनही प्रताड़ना,दहेज प्रताड़ना के बारे में बताया गया  और सभी को शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्साहित किया गया। इसी कणी मे मालखरौदा परियोजना अधिकारी ने भी बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए उत्साहित किया।