कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। भारत के पड़ोसी देश चाइना में इन दिनों कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है जिसकी चपेट में आकर लगातार कई लोगों की मौत हो रही है। वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर यूपी में अलर्ट है। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कटियार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं सभी सीएससी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इसको लेकर अलग वार्ड बना दिए गए हैं। भारत और नेपाल से जुड़ी सीमाओं पर भी स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है। हजारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनाराघाट और गाभियाशराय पुल पर स्वास्थ्य महकमे ने मोबाइल वैन के जरिए भारत आने वाले नेपाल के लोगों की जांच कराने का इंतजाम किया है


क्या है कोरोना वायरस 


कोरोना वायरस (Coronavirus) एक तरह का संक्रमण है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO इस वायरस को लेकर लोगों को चेता चुका है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। दुनिया के तमाम देशों में यह वायरस चीन से आने वाले यात्रियों के जरिए ही पहुंच रहा है। इस वायरस के लक्षण निमोनिया की ही तरह हैं। यह वायरस कोरोनो वायरस परिवार से संबंध रखने वाला वायरस है। कोरना वायरस जानवरों में भी पाया जाता है। समुद्री जीव-जंतुओं के जरिए यह वायरस चीन के लोगों में फैला। जुकाम नाक का बहना गले में खराश आदि इस वायरस की निशानी है।


कैसे हो सकता है कोरोना वायरस से बचाव


यह वायरस साइबेरियन पक्षियों से भी फैलता है, इस कारण चिकन खाने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और हो सके तो कुछ दिनों तक चिकन का प्रयोग न करें। साथी सीएमओ राजेश कटियार का कहना है कि कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं हालांकि अभी भारत में इस वायरस के आने की कोई सूचना नहीं है।